प्रशासन ने दीवार गिरवा कर हटवाया अवैध कब्जा

दीवार गिराकर मार्ग किया सुचारू 

तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लटिया में आबादी की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने रविवार को हटवा दिया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी डुमरियागंज के न्यायालय द्वारा धारा 133 के तहत पारित आदेश के तहत पुलिस बल की सहायता से की गई।  


अवैध निर्माण से बाधित था मार्ग  

तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बताया कि गांव के सईद मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद मुस्तफा, इरफान अली पुत्र अनवारूल जमा, इजहार अली पुत्र अब्दुल गफ्फार और मोहम्मद इब्राहिम पुत्र मोहम्मद इस्माइल ने आबादी की भूमि पर दीवार खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था।  

एसडीएम कोर्ट ने दिया था आदेश 

मामले की सुनवाई एसडीएम कोर्ट में हुई, जिसमें अवैध कब्जा हटाने का आदेश पारित किया गया। आदेश के अनुपालन में राजस्व टीम और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बनाई गई दीवार को गिराकर मार्ग को सुचारू रूप से चालू कराया।  

कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद  

अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान लेखपाल अंबिका प्रसाद, राजेश प्रताप मणि और ग्राम प्रधान मोहम्मद अनीश सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Categories:
Similar News

0 comments: